सीवान, जून 17 -- पचरुखी। 20 जून को पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले सोमवार को केंद्रीय पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। मार्च थानाध्यक्ष सन्नी कुमार रजक के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल से शुरू होकर जसौली शेख पट्टी, मानसिंह टोला व खरगपट्टी सहित दर्जनों मुहल्लों से होकर गुजरते हुए लोगों को शांति बरतने का संदेश दिया। बतादें कि पीएम के कार्यक्रम से पहले जसौली सहित आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद हो चुकी है। कार्यक्रम स्थल के आसपास के कई मुहल्लों में आने जाने वालों पर पुलिस की विशेष निगरानी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...