विकासनगर, नवम्बर 7 -- ग्राम जसोवाला चौक पर शुक्रवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब गुलफाम की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते झोपड़ी में रखा सारा सामान और बिस्तर जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि झोपड़ी में आग लगाने वाले कुछ संदिग्ध नशेड़ी स्कूटर पर सवार थे। जिन्हें आगजनी के वक्त लोगों ने मौके से भागते हुए देखा। ग्रामीणों ने संदिग्धों की तस्वीरें भी खींच ली हैं, जो पुलिस को सौंपी जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...