औरंगाबाद, अगस्त 26 -- औरंगाबाद शहर के जसोईया टोला, कन्हाई बिगहा वार्ड संख्या 1 से गुजरने वाली सड़क की स्थिति बदहाल हो चुकी है। सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 से जुड़कर कन्हाई बीघा, भरथौली, रायपुरा, हजारी कर्मा होते हुए चतरा तक जाता है और दर्जनों गांवों के लिए जीवनरेखा का काम करता है। इस मार्ग से हजारों की आबादी रोजाना आवाजाही करती है। दो सरकारी विद्यालय, लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, ओम आईटीआई, हवेली रिसॉर्ट सहित कई शैक्षणिक और व्यावसायिक संस्थान इसी मार्ग पर स्थित हैं। साथ ही वन विभाग द्वारा निर्मित पवई पार्क तक पहुंचने का यह मुख्य रास्ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सूखे मौसम में तो लोग किसी तरह इस सड़क से गुजर जाते हैं लेकिन बारिश के दिनों में गड्...