देवघर, सितम्बर 21 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। कुर्मी समाज की ओर से आरक्षण की मांग को लेकर संभावित ट्रेन रोको अभियान को देखते हुए जसीडीह स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया था। स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्मों पर अतिरिक्त पुलिसबलों की ड्यूटी लगाई गई थी। रेल प्रशासन ने किसी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए व्यापक तैयारी की थी। हालांकि बंदी के समर्थक स्टेशन पर नहीं पहुंचे, जिससे किसी अप्रिय घटना की संभावना टल गई। इसके बावजूद रेलवे ने जसीडीह-झाझा-मधुपुर रेलखंड पर चलने वाली चार अहम ट्रेनें रद्द कर दी। वहीं अन्य कई ट्रेनें विलंब से चली। रद्द की गई ट्रेनों में धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस और रांची-गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल थी। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई...