देवघर, सितम्बर 14 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह रेलवे स्टेशन पर एक सनसनीखेज वारदात में अपराधियों ने छिनतई की नीयत पूरी न होने पर एक यात्री पर एसिड फेककर गंभीर रूप से झुलसा दिया। एसिड अटैक में पीड़ित यात्री का चेहरा और आंखें बुरी तरह झुलस गई। घटना 9 सितंबर मंगलवार रात की बतायी जा रही है। घायल की पहचान बिहार के लक्खीसराय जिला के बड़हिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी 32 वर्षीय अजय पासवान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार यात्री कोलकाता में निजी फैक्ट्री में काम करता है। 9 सितंबर रात कोलकाता-मुजफ्फरपुर तिरहुत एक्सप्रेस से क्यूल लौट रहा था। उसी क्रम में मधुपुर स्टेशन पर ट्रेन में अज्ञात युवक अजय के बगल में आकर बैठ गया। आरोप है कि अज्ञात ने पहले यात्री की जेब से मोबाइल और पैसा निकालने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने सीट के नीचे रखे थैला...