देवघर, नवम्बर 8 -- जसीडीह। संताल परगना के प्रवेश द्वार के रूप में पहचान रखने वाला जसीडीह जंक्शन क्षेत्र इन दिनों यातायात अव्यवस्था का शिकार हो चुका है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में रेल यात्रियों का आवागमन होने वाले इस स्टेशन चौक की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। नो-इंट्री जोन में भी ऑटो और ऑटो रिक्शा का मनमाना प्रवेश जारी है, जिससे स्टेशन चौक से लेकर चकाई मोड़ तक जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे यात्रियों और आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों के आने-जाने के समय जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि लोगों को पैदल चलने तक में मुश्किल होती है। वहीं, नो-इंट्री क्षेत्र में भी दर्जनों ऑटो व निजी वाहन लगातार खड़े रहते हैं, जिससे ट्रैफिक की रफ्तार पूरी तरह ठप हो जाती है। सबसे बड़ी विडंबन...