चक्रधरपुर, अगस्त 4 -- चक्रधरपुर । आरा दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस के बी 1 में बैद्यनाथ धाम(जसीडीह) से बिलासपुर जा रहे एक कावड़िया का तबियत बिगड़ गई। जिसका चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में इलाज के बाद कुछ स्वास्थ्य महसूस करने के बाद मरीज को बिलासपुर के लिए रवाना कर दिया गया। शुक्रवार को आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस जमशेदपुर से खुलने के बाद ट्रेन के बी 1 के 34 नम्बर सीट से जसीडीह से बिलासपुर की यात्रा के रहे सोरेन चक्रधारी(21 वर्ष) नामक एक कावड़िया का तबियत बिगड़ गई। इसकी सूचना ट्रेन के टीटीई के द्वारा चक्रधरपुर स्टेशन मास्टर एवं उनके माध्यम से चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में दिए जाने के बाद अस्पताल के डॉक्टर नंदिनी एवं टीम ने एम्बुलेंस से रेलवे स्टेशन पहुंच कर मरीज का स्वास्थ्य जांच किया एवं आवश्यक दवाई एवं सुझाव दिया गया। मरीज के द्वारा कुछ स्वा...