देवघर, मई 26 -- जसीडीह शहरी और ग्रामीण इलाकों में सोमवार को वट सावित्री पूजा पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई गई। सुहागिन महिलाओं ने अपने पतियों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के साथ वटवृक्ष की पूजा-अर्चना की। परंपरा के अनुसार महिलाओं ने नए परिधान को पहनकर सज-धज कर पूजा स्थलों पर पहुंचीं और वटवृक्ष की परिक्रमा कर उसे जल, फल, फूल और धागा अर्पित किया। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ जसीडीह बाजार, स्टेशन रोड, त्रिमूर्ति चौक, संथाली, धरमपुर, सिमरिया, हनुमान नगर, गोपालपुर, कालीपुर, रोहिणी, ढीबाडीह, कुशमाहा समेत विभिन्न स्थानों पर वट सावित्री पूजा की भव्यता देखने को मिली। सुबह से ही पूजा स्थलों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कई जगहों पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा कर लोकगीत गाई और सावित्री-सत्यवान की कथा सुनी। इस मौके पर पंडित अजय झा ने ब...