देवघर, जून 9 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत झाझा-आसनसोल मुख्य रेलखंड पर रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जसीडीह और शंकरपुर स्टेशन के बीच चार घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया। यह ब्लॉक दोपहर 2:20 बजे से शाम 6:45 बजे तक प्रभावी रहा। जिसके चलते डाउन लाइन पर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ और इस दौरान रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेल सूत्रों के अनुसार इस ब्लॉक के दौरान यह कार्य रेल संरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत आवश्यक माना जा रहा था। ब्लॉक के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा किया गया। ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें हुई प्रभावित: ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। विशेष रूप से इस रेल खंड पर चलने वाली दो मेमू ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। जबकि दो अन्...