देवघर, अप्रैल 26 -- जसीडीह। आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह-झाझा रेलखंड के लाहावन स्टेशन के बीच शुक्रवार को रेलवे के केबल पैनल में आग लगने से सिग्नल प्रणाली ठप हो गई, जिससे कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह घटना पोल संख्या- 337/29-33 के बीच हुई, जहां शॉर्ट-सर्किट के कारण केबल पैनल बॉक्स में आग लग गई। घटना की सूचना जसीडीह स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश को गश्ती कर रहे रेलकर्मियों ने दी। जानकारी मिलते ही इलेक्ट्रिक विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुट गई। सिग्नल सिस्टम बाधित होने के कारण ट्रेनों का संचालन मेमो के आधार पर किया गया। इस कारण पटना-धनबाद एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, ईएमयू समेत कई अन्य गाड़ियों को देरी से चलाना पड़ा। रेल सूत्रों ने बताया कि केबल पैनल के पास कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जंगल क...