देवघर, नवम्बर 16 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। देवभूमि देवघर में आयोजित प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु एवं कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा संचालित शिव महापुराण कथा के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था चरम पर दिखाई दे रही है। कथा के तीसरे दिन रविवार को भी भक्तों का जनसैलाब उमड़ा पड़ा। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों से आ रहे लाखों श्रद्धालुओं ने पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना दिया। कथा स्थल के आसपास से लेकर जसीडीह रेलवे स्टेशन तक भारी भीड़ का प्रवाह लगातार जारी रहा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा बढ़ता गया। दूर-दराज के जिलों व राज्यों से आए भक्त पैदल, निजी वाहनों और ट्रेनों से देवघर पहुंचे। बढ़ती भीड़ के कारण कई जगहों पर भक्तों को लंबा पैदल सफर तय करना पड़ा। कथा स्थल के प्रवेश द्वारों पर अत्यधिक भीड़ के कार...