देवघर, नवम्बर 29 -- जसीडीह रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और क्रिमिनल इंटेलिजेंस ब्रांच ने संयुक्त अभियान चलाते हुए अवैध विदेशी शराब की बड़ी मात्रा जब्त की है। चलाए गए इस अभियान में दो अलग-अलग मामलों में कुल 38.55 लीटर गैर-कानूनी शराब बरामद की गई है। जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 27 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 14:27 बजे प्लेटफ़ॉर्म संख्या 02 पर ट्रेन संख्या 18183 से उतर रहे एक संदिग्ध यात्री को जांच के लिए रोका गया। जांच में उसके पास 20.06 लीटर अवैध शराब मिली, जिसके बाद उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद लगभग 16 बजे ट्रेन संख्या 15233 के जनरल कोच में एक लावारिस बैग मिला। जांच करने पर बैग में 18.49 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। जब्त शराब और गिरफ्तार आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आ...