देवघर, सितम्बर 25 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह रेलवे परिसर में बुधवार को स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ सीएमएस आसनसोल डॉ. बीणा मार्डी ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और बाल विकास मंत्रालय की संयुक्त पहल पर यह केंद्र स्थापित किया गया है। जिसका सीधा लाभ हजारों रेलकर्मियों और उनके परिजनों को मिलेगा। डॉ. मार्डी ने बताया कि जसीडीह, देवघर, वैद्यनाथधाम, दुमका और सिमुलतला समेत अन्य स्टेशनों पर कार्यरत रेलकर्मी अब प्राथमिक और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा का लाभ यहीं प्राप्त कर सकेंगे। केंद्र पर 24 घंटे चिकित्सकों की उपलब्धता रहेगी। साथ ही यात्रियों को भी आकस्मिक स्वास्थ्य समस्याओं के समय तुरंत उपचार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 17 सितंबर से शुरू स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार योजना...