देवघर, फरवरी 15 -- जसीडीह। कुंभ मेले के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। जसीडीह रेलखंड से होकर प्रयागराज के लिए दो जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस निर्णय से देवघर, जसीडीह और आसपास के यात्रियों को कुंभ यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने यह कदम यात्रियों की मांग और बढ़ती भीड़ को देखते हुए उठाया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह विशेष ट्रेनें कुंभ मेले के दौरान सीमित अवधि के लिए चलेंगी। यह ट्रेन कोलकाता व आगरा कैंट और आसनसोल-टुंडला के बीच चलेंगी। सभी ट्रेनें जसीडीह रेलवे स्टेशन पर ठहराव लेंगी, जिससे झारखंड और बिहार के श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने में सुविधा होगी। यात्रियों की बढ़ी मांग, रेलवे का त्वरित निर्णय : कुंभ मेले को देखते हुए यात्रियों की ओर से जसीडीह होकर अतिरिक्त ट्रेनों की म...