देवघर, अगस्त 19 -- जसीडीह प्रतिनिधि दशहरा व दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। त्योहारों में आम यात्रियों को अतिरिक्त भीड़भाड़ से राहत देने और उन्हें अपने गंतव्य तक सुगमता से पहुंचाने के लिए चार जोड़ी कुल आठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन विशेष ट्रेनों से न केवल सफर आसान होगा बल्कि त्योहारों पर लोगों का मिलन और उत्सव का उल्लास भी बढ़ेगा। पूर्व रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन नंबर- 03043/03044, 27 सितंबर से 16 नवंबर 2025 तक आठ ट्रिप में चलाई जाएगी। यह ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक शनिवार रात 11 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 4:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हर रविवार शाम 5:45 बजे रक्सौल से प्रस्थान कर अगले दिन रात 10:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस...