देवघर, दिसम्बर 13 -- जसीडीह। जसीडीह थाना के चांदपुर गांव में सितंबर माह में घर से बुलाकर एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस ने तकनीकी जांच और स्थानीय सूत्रों की मदद से यह सफलता हासिल की। बताया गया कि हत्या मामले में अप्राथमिक अभियुक्त मालेडीह गांव निवासी लोहार मांझी की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी सुभद्रा देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार श्यामदेव मिर्धा को 15 सितंबर को गांव की गोतनी शकुंतला देवी के घर में रहने वाले अज्ञात युवक काम के बहाने बुलाकर साथ ले गया था। दो दिनों तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उसके बाद पीड़िता ने थाना में लिखित ...