देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर। जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से शनिवार देर शाम संदिग्ध परिस्थिति में 17 वर्षीय किशोर प्रकाश कुमार की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रकाश कुमार जसीडीह का रहने वाला था और अचानक हुई उसकी मौत हो गई । परिजनों के अनुसार प्रकाश की तबीयत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के पीछे की वजह स्पष्ट न होने से मामले ने और भी गंभीर रूप ले लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराना चाहा, ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके। हालांकि, परिजन इस प्रक्रिया के लिए तैयार नहीं हुए और उन्होंने अन्य कारणों का हवाला देते हुए पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...