देवघर, सितम्बर 28 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर कैलाश ढाबा पर चालक और उपचालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रक गायब करने की घटना में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़ित चालक के भाई मनौव्वर अंसारी ने शिकायत में बताया कि बिहार के रोहतास के खुर्माबाद निवासी चालक अनवर अंसारी और कैमूर, कसथर निवासी उपचालक दानिश अंसारी उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामान लेकर हाजीपुर पहुंचे थे। उसके बाद दुर्गावती, खमीदौरा निवासी गाड़ी मालिक त्रिपुरारी यादव की सहमति से देवघर से माल लाने के लिए ट्रक बुक हुआ। गुरुवार शाम ट्रक मानिकपुर ढाबा पर रुका, जहां चालक ने मालिक को फोन कर नो-इंट्री की वजह से देर रात लोडिंग होने की जानकारी दी। उसके कुछ समय बाद दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ट्रक गायब और चालक-उपचालक को बेहोश पाया। दोनों को ...