देवघर, नवम्बर 22 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। शराब तस्करी मामले में फरार चल रहे आरोपी की तलाश में बिहार पुलिस ने जसीडीह पुलिस की सहायता से हनुमान नगर में छापेमारी की, लेकिन आरोपी के नहीं मिलने पर टीम खाली हाथ लौट गई। मिली जानकारी के अनुसार बीते 10 सितंबर को मुंगेर जिला के गंगटा थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक स्कॉर्पियो से 35 कार्टुन विदेशी शराब बरामद की थी। छापेमारी के दौरान वाहन मालिक और चालक दोनों फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने वाहन में मिले कागजात और रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर स्कॉर्पियो मालिक की पहचान जसीडीह हनुमान नगर निवासी के रूप में की थी। इसी क्रम में मामले की जांच कर रहे सहायक अवर निरीक्षक बीरेन्द्र सिंह मंगलवार को जसीडीह पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर पहुंचे। जहां आसपास के लोगों ने बताया कि वह युवक यहां किराए के मकान म...