देवघर, फरवरी 22 -- जसीडीह। जसीडीह बाईपास लाइन निर्माण के तहत जसीडीह और देवघर के पास के रेल अंडर ब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे ने समय सीमा बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी है। इस कारण जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच चलने वाली ट्रेने 31 मार्च तक रद्द रहेंगी। इस संबंध में आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ दीप्तिमय दत्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि जसीडीह बाईपास लाइन कार्य के संबंध में देवघर के पास आरयूआर (रेल अंडर रेल) ​​ब्रिज (पुल संख्या बी-1) के निर्माण के लिए, रेलवे ने जसीडीह जंक्शन और बैद्यनाथधाम के बीच ट्रेन सेवाओं को 24 अक्टूबर 2024 से 24 फरवरी 25 तक मेमो ट्रेने रद्द करने का निर्धारित किया गया था और अब इसे सक्षम प्राधिकारी द्वारा 31 मार्च 2025 तक आगे बढ़ा दिया गया है। बताया गया कि यह कदम रेलवे परिचालन को सुचारू बनाए रखने और निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने क...