देवघर, मई 6 -- जसीडीह। पूर्वी रेलवे और पूर्वी मध्य रेलवे के अधीन चलने वाली ट्रेन संख्या- 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस के प्रस्थान समय में संशोधन किया गया है। इस संबंध में आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के हवाले से जानकारी देते हुए कहा कि जसीडीह-नवादा के बीच तकनीकी कारणों की वजह से 11 मई से जसीडीह और नवादा के बीच समय व ठहराव मे संशोधन किया गया है। नए कार्यक्रम के अनुसार अब जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस जसीडीह जंक्शन से रात 8:30 बजे के बजाय 9:45 बजे रवाना होगी। इसके बाद यह झाझा में रात 10:45 बजे पहुंचेगी और 10:50 बजे रवाना होगी, जबकि पहले यह स्टेशन पर 9:35 बजे/9:40 बजे का समय निर्धारित था। किऊल जंक्शन पर यह अब रात 11:30 बजे पहुंचेगी और 11:35 बजे प्रस्थान करेगी। इससे पहले यह समय क्रमशः 10:15 बजे/10:20 बजे था। नवादा स्टेशन पर ट्रेन अब रात्रि 12:33 बजे पहुंच...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.