देवघर, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे ने आसनसोल मंडल के विभिन्न रेलखंडों में सुरक्षा-व्यवस्था सख्त कर दी है। इसी क्रम में जसीडीह, देवघर, सिमुलतल्ला और कटोरिया स्टेशनों पर गुरुवार को स्पेशल चेकिंग, जागरूकता अभियान और ट्रैक ट्रोलिंग अभियान चलाया गया। आरपीएफ के अनुसार विशेष अभियान का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना और राष्ट्रीय पर्व पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकना है। आरपीएफ अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, यात्री शेड, टिकट काउंटर और यार्ड क्षेत्र में गहन जांच की। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर पूछताछ की गई और संदिग्ध सामान की तलाशी ली गई। यात्रियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तत्काल सूचना रेलवे सुरक्षाकर्मियों को देने की अपील क...