देवघर, जुलाई 3 -- जसीडीह प्रतिनिधि भारतीय रेलवे ने यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को आगामी महीनों तक जारी रखने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें जसीडीह-झाझा-किऊल रेलखंड होते हुए लंबी दूरी के यात्रियों के लिए राहत लेकर आएंगी। चार स्पेशल ट्रेनों में ट्रेन नंबर- 07051, 07052, 07005 और 07006 के परिचालन को उनके पूर्व निर्धारित मार्ग, समय व ठहराव के अनुसार विस्तारित किया गया है। आसनसोल मंडल के हवाले से बताया गया है कि ट्रेन नंबर- 07051 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई से 27 सितंबर तक कुल 13 ट्रिप चलाएगी, जो हर शनिवार रवाना होगी। वहीं ट्रेन नंबर- 07052 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल 8 जुलाई से 30 सितंबर तक हर मंगलवार चलेगी। गाड़ी संख्या- 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल 7 जुलाई से 29 ...