धनबाद, दिसम्बर 29 -- धनबाद, वरीय संवाददाता जसीडीह-झाझा रेलखंड में लाहाबन और सिमुलतला के बीच मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इस सेक्शन में कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। धनबाद आने वाली कई ट्रेनों को दूसरे मार्ग से चलाया गया जबकि कई ट्रेनों को धनबाद होकर चलाया गया। हादसे के बाद कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। धनबाद-पटना इंटरसिटी को गया के रास्ते चलाया गया जबकि मौर्य एक्सप्रेस को गया के रूट से गुजारा गया। रांची से आने वाली पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस धनबाद नहीं आई। इस ट्रेन को कोडरमा होकर पटना ले जाया गया। इसके अतिरिक्त हावड़ा- झाझा रूट की कई ट्रेनों को धनबाद के रास्ते चलाया गया, जिससे पूरे दिन और पूरी रात धनबाद स्टेशन पर ट्रैफिक का लोड बढ़ गया। इन ट्रेनों को रूट बदल कर चलाया गया - अप हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, शाम 4:05 बजे की बजाए रात 9:...