देवघर, दिसम्बर 28 -- जसीडीह-झाझा रेलखंड पर शनिवार देर रात एक भीषण रेल हादसा हो गया। सीमेंट लदी एक मालगाड़ी की 19 बोगियां अचानक पटरी से उतर गई। जिनमें से 9 बोगियां नदी पर बने पुल से नीचे जा गिरी। हादसे के बाद इस व्यस्त रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। जिससे दिल्ली-पटना-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रेल सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी शनिवार रात जसीडीह स्टेशन से सीमेंट लोड लेकर कटिहार के लिए रवाना हुई थी। रेल सूत्रों के अनुसार जसीडीह-झाझा के बीच लहाबन-सिमुलतला सेक्शन में टेलवा बाजार हाल्ट के समीप पोल संख्या 676 पूर्ण संख्या 344 /5 बरूआ नदी पर शनिवार की देर रात 11:25 बजे रेल पुल पर पहुंचते ही मालगाड़ी में तेज झटका लगा और एक के बाद एक 19 बोगियां बेपटरी हो गई। तेज आवाज और धूल के गुब्बार के साथ कई बोगियां पुल से नीच...