जामताड़ा, जून 18 -- जसीडीह और मधुपुर स्टेशनों के बीच डाउन लाइन में होगा ट्रैक मेंटनेस जामताड़ा,प्रतिनिधि। आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत झाझा-सीतारामपुर सेक्शन में जसीडीह और मधुपुर स्टेशनों के बीच डाउन लाइन में ट्रैक मेंटनेस कार्य होना है। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि 18 जून और 22 जून को (13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के गुजरने के बाद) 04 घंटे 30 मिनट (दोपहर 2:00 बजे से संध्या 06:30 बजे तक) द्वि-साप्ताहिक ब्लॉक की योजना बनाई गई है। जिस कारण कई ट्रेनों को 18 जून से 22 जून तक 63546 जसीडीह - अंडाल मेमू रद्द किया गया है। वहीं 63509/63510 बर्द्धमान - झाझा - बर्द्धमान मेमू का ब्लॉक दिनों में आसनसोल में ही संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ (शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेशन) होगा। इसके अलावा, 63564 जसीडी...