देवघर, अक्टूबर 14 -- देवघर। एफजेसीसीआई की पहल पर पुलिस मुख्यालय रांची में राज्य के सभी जिलों के चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं सचिव तथा राज्यभर के एसपी और डीआईजी के साथ डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। इसमें संताल परगना चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा भी शामिल थे। इस दौरान संप चैंबर के अध्यक्ष ने वर्चुअल बैठक के दौरान देवघर में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों, स्थानीय नागरिकों, विशेषकर व्यापारियों की सुरक्षा एवं पिछले कुछ वर्षों में बढ़ती चोरी ,छिनतई, नशा एवं यातायात व्यवस्था जैसे मुद्दों को डीजीपी के समक्ष रखा। मौके पर दीपावली एवं छठ महापर्व पर व्यापारिक गतिविधियों को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए आवश्यक सुझाव एवं सहयोग पर विचार-वि...