देवघर, दिसम्बर 15 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप चलती ट्रेन से दो रेल यात्रियों से मोबाइल छिनतई कर ली गई है। दोनों पीड़ितों ने जसीडीह थाना को शिकायत दी। उसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। नगर थाना क्षेत्र निवासी हनुमान कुमार मार्कंडेय ने बताया कि किसी कार्य से पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से मधुपुर जा रहे थे। जसीडीह स्टेशन से ट्रेन खुलने के कुछ देर बाद जब गाड़ी आउटर सिग्नल के समीप पहुंची, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने चलती ट्रेन से मोबाइल छीन ली और मौके से फरार हो गया। उसी ट्रेन की दूसरी बोगी में बिहार के लक्खीसराय जिले के निवासी नीतीश कुमार, लक्खीसराय स्टेशन से सवार होकर धनबाद जा रहे थे, उसके साथ उसी स्थान के पास मोबाइल छिनतई की घटना हुई। आरोपी मोबाइल छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर भागने लगा। ट्रेन की गति कम ह...