देवघर, अप्रैल 9 -- देवघर,प्रतिनिधि जिले में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर नियंत्रण के लिए मंगलवार को जसीडीह रेलवे स्टेशन व बाजार छापेमारी अभियान चलाया गया। यह अभियान राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी के निर्देश पर चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य कोटपा (सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम)-2003 की विभिन्न धाराओं को लागू करना था, ताकि सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर नियंत्रण पाया जा सके। इस अभियान का नेतृत्व डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी एनसीडी द्वारा किया गया। इसके साथ ही जसीडीह थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने भी अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। अभियान के दौरान जसीडिह रेलवे स्टेशन, स्टेशन बाजार और आसपास के क्षेत्रों में कोटपा-2003 के उल...