देवघर, सितम्बर 3 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के कालीपुर गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा दस लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गयी है। घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कालीपुर निवासी राजेश कुमार दास ने थाना को दिए आवेदन में बताया कि रविवार शाम अपने घर पर बैठा था। उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर फोन कर कहा कि यदि वह और उसका परिवार सुरक्षित रहना चाहता है तो दस लाख रुपए रंगदारी के रूप में देने होंगे। पीड़ित द्वारा आवेदन देने के बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की छानबीन शुरू की। जांच में पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति देवघर नगर थाना क्षेत्र निवासी है, उसके खिलाफ नगर थाना में कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...