देवघर, अगस्त 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक 8 वर्षीय 4 कक्षा की छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस वक्त घटी जब एक स्कूल वैन देवीपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल से स्कूली छात्र-छात्राओं को छोड़ने के लिए जा रही थी । इस दौरान चालक का नियंत्रण खो जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई। वैन में सवार तीन बच्चों में से एक सूरज कुमार यादव को गंभीर चोटें आई हैं, वहीं अन्य दो बच्चे बाल-बाल बच गए । मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को होते ही तत्काल घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया है। डॉक्टर के अनुसार बच्चा की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल छात्र सूरज कुमार यादव जसीडी...