देवघर, अक्टूबर 7 -- जसीडीह प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही बिहार और झारखंड की सीमावर्ती इलाकों में हलचल तेज हो गई है। चुनावी माहौल को देखते हुए प्रशासनिक एवं पुलिस स्तर पर चौकसी बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। दोनों राज्यों की सीमा से लगे क्षेत्रों में चल रही आवाजाही पर अब विशेष निगरानी जाएगी। बताया जाता है कि देवघर जिले के जसीडीह समेत कई प्रखंड बिहार सीमा से सटे हुए हैं। इन इलाकों में मतदाताओं और राजनैतिक कार्यकर्ताओं की बढ़ती गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सीमावर्ती चेकपोस्टों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का निर्णय लिया है। आने वाले दिनों में इन चेकपोस्टों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी अवांछित गतिविधि पर रोक लगाई जा सके। जिला प्रशासन ने बिहार पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर स...