देवघर, सितम्बर 2 -- देवघर। जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह राइस मिल के पास रविवार देर रात एक वृद्ध मजदूर की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सारवां थाना के बारा गांव निवासी 60 वर्षीय लालू यादव के रूप में हुई है। वह पिछले कई वर्षों से जसीडीह राइस मिल में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। जानकारी के अनुसार, लालू यादव प्रतिदिन की तरह रविवार देर रात मजदूरी का काम खत्म कर जसीडीह राइस मिल के समीप किराए के मकान की ओर पैदल जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन चालक ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने मानवता दिखाते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती किया। लेकिन स्थिति अत्यंत गंभीर होने...