देवघर, फरवरी 19 -- जसीडीह/देवघर, प्रतिनिधि जसीडीह-देवघर सड़क पर जसीडीह थानांतर्गत डाबरग्राम के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अज्ञात अधेड़ की मौत हो गई है। घटना मंगलवार रात की है। सड़क हादसे की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों को उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। वार्ड बॉय से मिली जानकारी के अनुसार एक गाड़ी चालक ने अधेड़ को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर अंबरीश ठाकुर ने प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मामले की जानकारी वैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को दे दी। पुलिस अज्ञात अधेड़ की पहचान करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...