देवघर, जुलाई 3 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह मुख्य बाजार अवस्थित धोबिया गली में मंगलवार को 20 वर्षीया विवाहिता सीता देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़ीगंज गांव निवासी मृतका के चाचा प्रेम महथा और भाई जीतेंद्र महथा ने सीता के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार सीता की शादी वर्ष- 2020 में धोबिया गली निवासी विक्रम कुमार के साथ हुई थी। आरोप है कि दहेज में मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के गहने और नकदी की मांग पूरी नहीं करने पर पति व ससुरालवालों ने गाली-ग्लौज के साथ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी थी। इस संबंध में मायके वालों ने जसीडीह थाना के साथ देवघर महिला थाना में भी शिकायत दर्ज कराई गयी थी, लेकिन समाधान नहीं निकल सका था। मृतका के चाचा प्रेम महथा का आरोप है कि मंगलवार दोपहर ससुराल ...