देवघर, अगस्त 21 -- देवघर, प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर गांव में 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मृतक की पहचान बिहार के लखीसराय जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत चंद्रपुरा गांव निवासी सुमन राज के रूप में की गई है। घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी करिश्मा कुमारी ने पति की तबीयत बिगड़ने की बात कहकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने सुमन को मृत घोषित कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किए जाने के तुरंत बाद करिश्मा बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर वापस किराए के कमरे पर चली गईं। हालांकि, घटना की सूचना जब सुमन राज के परिजनों को मिली, तो करीब 10-15 लोग लखीसराय से देवघर पहुंचे और उन्होंने शव पोस्टमार्टम के लिए दोबारा सदर अस्पताल लाया। डॉक्टर ने पूरे मामले की ...