देवघर, अप्रैल 29 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले से एक शादीशुदा महिला अपनी अबोध बच्ची के साथ रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई है। इस संबंध में लापता के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। लापता महिला के पति ने पुलिस को जानकारी दी है कि वर्ष- 2021 में उसकी शादी हुई है। शादी के बाद एक पुत्री का जन्म हुआ। पति के अनुसार, सोमवार को वह अपनी दुकान पर काम के लिए गया था। दोपहर में जब वह घर लौटा, तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा था और चाबी पड़ोसी के घर रख दी गई थी। काफी खोजबीन करने के बावजूद पत्नी और बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी। अंतत: परेशान परिजनों ने जसीडीह थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दी है। उन्होंने आशंका जतायी है कि महिला और बच्ची के साथ अनहोनी भी हो सकती है...