देवघर, अक्टूबर 8 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह थाना के निकट बंगाली परिवार ललन यादव के आवास पर वर्ष 1991 से प्रति वर्ष शरद पूर्णिमा की रात विधि-विधान से माता लक्खी की पूजा- अर्चना की जा रही है। सोमवार देर रात पुरोहित नरेश तिवारी द्वारा रमा देवी को विधिवत पूजा कराई गई। पूजा के दौरान माता लक्खी को 36 प्रकार के भोग लगाये गये। माता लक्खी पर चढ़ाए गए भोग का प्रसाद परिवार के लोगों सहित पूजा में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। लक्खी पूजा को सफल बनाने में विभाकर चंद्रवंशी, श्लोक राज, व्रिशा चंद्रवंशी, मालती देवी, सीमा देवी, श्रावणी चंद्रवंशी, अंजली कुमारी, अर्पिता कुमारी, सलोनी कुमारी, अमन कुमार, सरस्वती देवी सहित अन्य का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...