देवघर, जनवरी 29 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के बसुआडीह गांव में सोमवार रात चोरों ने एक घर में हजारों रुपए नकदी, आभूषण और लाइसेंसी बंदूक सहित कारतूस की चोरी कर ली। घटना को लेकर पीड़ित ने जसीडीह पुलिस को जानकारी दी है। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी दीपक कुमार, एसआई विजय कुमार समेत पुलिसबल मौके पर पहुंचे व मामले की छानबीन की। घटना के संबंध में बसुवाडीह निवासी पीड़ित सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सोए थे। रात में ही अज्ञात चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया। मंगलवार सुबह जगने पर देखा कि चोरों ने पहले मंदिर के कमरे का ताला तोड़कर एक लाइसेंसी 12 बोर दुनाली बंदूक, 25 कारतूस और लगभग 60 हजार नकद समेत सोने की अंगूठी, दो चेन, तीन लॉकेट, चांदी के पायल, मठिया की चोरी कर ली...