देवघर, अप्रैल 27 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहिणी गांव के देवान टोला में 31 वर्षीय युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका शव मिला है। मृतक की पहचान गांव के अभिजीत कुमार राउत उर्फ कल्लू के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम अभिजीत अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक शादी समारोह में शामिल हुआ था। देर रात घर लौटने पर बिजली नहीं रहने के कारण उसकी पत्नी बच्चों के साथ आंगन में सो गई। वहीं अभिजीत स्नान करने की बात कहकर चापानल की ओर गया। उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। शनिवार सुबह पत्नी की नींद खुलने पर जब उसने पति को बिछावन पर नहीं पाया, तो खोजबीन शुरू की। खो...