देवघर, सितम्बर 11 -- देवघर। जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत संथाली गांव के पास से गुजरने वाली नहर में मंगलवार देर शाम मिले अज्ञात अधेड़ व्यक्ति के शव की पहचान कर ली गयी है। शव बरामदगी के बाद उसे पुलिस द्वारा पहचान के लिए सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया था। लगभग 18 घंटे बाद बुधवार को मृतक की पहचान रिखिया थाना क्षेत्र के बलसरा गांव निवासी 55 वर्षीय राजेश बावरी के रूप में की गई। गांव से परिजनों और ग्रामीणों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के पुत्र साजन कुमार बावरी ने पहचान की। उसने शव की शिनाख्त अपने पिता के रूप में की। जानकारी के अनुसार, राजेश बावरी अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था और क्षेत्र में घूम-घूमकर भीख मांगने का काम करता था। उसी से परिवार की आजीविका चलती थी। साजन ने बताया कि उसके पिता सोमवार को घर से रोज की तरह कुछ...