देवघर, दिसम्बर 14 -- जसीडीह। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत पशुओं की आपूर्ति के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित के आवेदन पर जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। मथुरापुर गांव निवासी पीड़ित जीतेंद्र महतो ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसे राज्य सरकार के पशुपालन विभाग की ओर से चयनित लाभुकों को बतख, चूजा, सूकर और बकरा की आपूर्ति करने का आदेश मिला था। शिकायत पत्र में बताया कि रांची के चुटिया थाना क्षेत्र निवासी गणेश स्वर्णकार ने फोन पर संपर्क कर उचित दर पर गुणवत्ता युक्त पशु और चूजों की आपूर्ति का भरोसा दिया। आरोपी के झांसे में आकर जीतेंद्र महतो ने दो किस्तों में करीब डेढ़ लाख रुपए अग्रिम भुगतान कर दिया। बावजूद आरोपी ने अब तक न सामान की आपूर्ति की और न ही रुपए लौटाए। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने ...