देवघर, दिसम्बर 25 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के ग्वालबदिया गांव में मारपीट कर छिनतई की घटना को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उमाशंकर यादव ने जानकारी दी है कि उनका पुत्र इंद्रदेव यादव मवेशी चराकर घर लौट रहा था। उसी दौरान गांव के ही मोहन यादव, सोहन यादव, राजू यादव, लक्ष्मी देवी, महेंद्र यादव, मंजू देवी और रामू यादव ने पकड़ लिया और एक घर के अंदर ले जाकर जान मारने की नीयत से फरसा से हमला कर दिया। बीच-बचाव के दौरान लोहे के रॉड से भी हमला किया गया, जिससे इंद्रदेव गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए जसीडीह स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। आरोप है कि आरोपियों ने दोबारा मारपीट कर जेब से दस हजार रुपए नकद व चांदी की चेन छीन ली। घटना को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिं...