देवघर, मार्च 8 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार, गत बुधवार रात उसके पति ताशा पार्टी में काम करने के लिए बाहर गया हुआ था। जबकि वह अपने बच्चों के साथ घर में सोई हुई थी। उसी क्रम में देर रात देवपुरा गांव निवासी शंभू दास व बजरमरूआ गांव निवासी पंकज दास ने उसके घर घुसकर बच्चों को अपने कब्जे में लेकर जान मारने की धमकी देकर दोनों आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना के बाद सुबह उसका पति घर पहुंचा तो पीड़िता ने आपबीती सुनाई। उसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को घटना के बाबत सूचना दी। उस आधार पर पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ ...