देवघर, फरवरी 8 -- जसीडीह प्रतिनिधि पूर्व रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) उदय शंकर झा शुक्रवार देर शाम जसीडीह स्टेशन पहुंचे। अपने दो दिवसीय दौरे मे आसनसोल मंडल के विभिन्न स्टेशनों का यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक कर वाणिज्य गतिविधियों की समीक्षा की और कई आवश्यक निर्देश दिए गए। पीसीसी ने टिकट चेकिंग पार्सल तथा लोडिंग की आय बढ़ाने के निर्देश दिए। अपने दौरे के कार्यक्रम में जसीडीह-देवघर-दुमका रेलखंड पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। उसमें अलग-अलग ट्रेनों में करीब 815 बिना टिकट यात्रियों को पकड़कर करीब 4 लाख 26 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। जबकि कई यात्रियों को हिदायत देकर छोड़ भी दिया गया। इस दौरान पीसीसीएम ने आईआरसीटीसी का बेस्ट किचन की जांच-पड़ताल कर कर्मियों को साफ सफाई समेत गुणवत...