देवघर, जून 24 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार देर रात एक अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से चार वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि दुर्घटना में किसी प्रकार के जान-माल की क्षति नहीं हुई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस के अनुसार, चकाई-देवघर मुख्य पथ पर स्थित मानिकपुर पेट्रोल पंप पर रविवार रात कई वाहन सड़क किनारे खड़ी कर ड्राइवर और यात्री चाय दुकान के समीप खड़े थे। उसी दौरान ललमटिया से रांची की ओर जा रही एक पिकअप वैन चालक को अचानक नींद आ गई और उसने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। पिकअप ने पहले एक कार और फिर सड़क किनारे खड़ी तीन मोटरसाइकिलों में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सभी वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वैन...