देवघर, दिसम्बर 17 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से एक नाबालिग लड़की सहित मां-बेटा के गायब होने की घटनाओं को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है। दोनों मामलों को लेकर परिजनों की ओर से थाने में शिकायत दी गयी है। आवेदन के आधार पर पुलिस दोनों मामलों की छानबीन में जुटी है। पहले मामले को लेकर नाबालिग के पिता ने पुलिस को जानकारी दी है कि नाबालिग बेटी घर से बाहर सड़क की ओर गई थी। जिक्र किया गया है कि उसी दौरान रोहिणी अजान टोला निवासी सागर दास और विकास दास उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर भगा ले गया। काफी खोजबीन के बावजूद नाबालिग बेटी का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने जसीडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं दूसरी घटना को लेकर दी गयी शिकायत के अनुसार एक महिला अपने छह वर्षीय बेटे को लेकर फरार हो गई है। लापता महिला की मां ने पुलिस...