देवघर, अगस्त 27 -- देवघर, प्रतिनधि जसीडीह थाना के गिधनी गांव निवासर बाबुलाल चौधरी, पिता स्व. बालदेव चौधरी ने थाना में आवेदन देकर तीन नामजद 40 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। उसमें मारपीट का आरोप लगाया है। बताया गया है कि 26 अगस्त दोपहर 2 बजे अीना जमीन मौजा गिधनी प्लाट नं0 370 में फसल लगाये हैं जिसमें जोत कोड़ कर रहे थे। जमीन के बगल में विभा सिंह की पट्टा की जमीन है। जिसपर वह मकान निर्माण कार्य करा रही है। जिसकी लंबाई 40 फीट तथा ऊंचाई लगभग 6 फीट की दीवाल खड़ी की थी। उसी बीच राजेश तुरी, राजा तुरी, निशु तुरी के साथ करीब 40 अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे। सभी ने गाली-ग्लौज करते हुए उसे सड़क पर घसीट कर ले गये और मारपीट कर घायल कर दिया। प्राथमिक इलाज के बाद थाना में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...