देवघर, जुलाई 3 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह-बैद्यनाथधाम रेलखंड के डाबर ग्राम के समीप रविवार देर रात मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त कर ली गयी है। मृतक की पहचान सीमावर्ती गिरीडीह जिलांतर्गत देवरी थाना के लेयरीटांड़ गांव निवासी हीरालाल साव के 21 वर्षीय पुत्र छोटेलाल साहू के रूप में की गई है। छोटेलाल देवघर में रहकर टोटो चलाने का काम करता था। वह कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया गांव निवासी पारो यादव के मकान में किराए पर रह रहा था। मृतक के परिजनों के अनुसार टोटो लेकर रोज की तरह रविवार को भी छोटेलाल निकला था। दिनभर परिजनों और परिचितों से मोबाइल पर बातचीत करता रहा। उसके बाद देर रात जसीडीह पुलिस को रेलवे ट्रैक के पोल संख्या- 02/16 के पास शव होने की सूचना मिली। उसके बाद शव कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था। सोमवार द...