देवघर, नवम्बर 24 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस की एक बोगी में छापेमारी कर लावारिस हालत में रखा एक पिट्ठू बैग बरामद किया। जांच में बैग से आठ बोतल विदेशी शराब मिली, जिसे आरपीएफ ने जब्त कर उत्पाद विभाग को सौंप दी है। आरपीएफ के अनुसार, ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने साधारण बोगी में संदिग्ध बैग देखकर रेल मदद सेवा (हेल्प लाइन) को सूचना दी थी। सूचना मिलते ही जसीडीह आरपीएफ टीम ने बोगी की जांच शुरू की। खोजबीन के दौरान वही बैग मिली जिसकी जानकारी दी गई थी। माइकिंग और पूछताछ के बावजूद कोई भी यात्री बैग का मालिकाना दावा करने आगे नहीं आया। बैग की जांच करने पर उसमें विदेशी शराब की आठ बोतलें पाई गईं। आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शराब जब्त कर उत्पाद विभाग को सूचना दी। बाद में सभी बो...